अक्षय कुमार ने अभी तक क्यों नहीं ली भारत की नागरिकता ?

0
312
Spread the love

बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं लेकिन उनके पास अभी तक इंडियन पासपोर्ट नहीं है। हालांकि एक्टर का कहना है कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था लेकिन कोविड महामारी के चलते इसमें देरी हुई। अक्षय का कहना है कि जल्द उन्हें इंडियन पासपोर्ट मिल जाएगा। साल 2019 में उनकी नागरिकता को लेकर काफी बवाल हुआ था। उस वक्त अक्षय ने कहा था कि वह अपने कैनेडियन पासपोर्ट की जगह भारतीय पासपोर्ट बनवाएंगे।
हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के नए एडिशन के दौरान अक्षय ने उनके पासपोर्ट के बारे में सवाल किया गया, जिस पर अक्षय ने का कि उन्हें पता था कि ये सवाल किया जाएगा। कनाडाई पासपोर्ट होने के मतलब ये नहीं है कि मैं किसी भारतीय से कम हूं। मैं बहुत ज्यादा भारतीय हूं। मुझे अपना पासपार्ट नौ साल पहले मिला था। मैं इसकी वजह मं नहीं पड़ना चाहता, क्यों, क्या हुआ, मेरी फिल्में अच्छा नहीं कर रही थीं और ब्लाह! ब्लाह!
हां मैंने 2019 में कहा था कि मैंने इसके लिए अप्लाई किया था लेकिन बाद में महामारी आ गई और सब कुछ करीब ढाई के लिए बंद हो गया है। मुझे अपना रिनाउंस लेटर मिल गया है और बहुत जल्द मेरा पासपार्ट आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here