Ind Vs Ned मुकाबले से पहले टीम India क्यों नहीं गई प्रैक्टिस करने?

1
259
Spread the love

T20 World Cup में India का दूसरा मुकाबला Netherlands से होना हैं। यह मुकाबला 27 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाना हैं। इस मैच से पहले प्रैक्टिस को लेकर एक बड़ा विवाद छिड़ गया हैं आइए जानते हैं इस आर्टिकल में आखिर क्या हैं पूरा मामला?

Team India Facing Problems

भारतीय टीम को गुरुवार 27 अक्टूबर के India Vs Netherlands मैच से पहले एक प्रैक्टिस सेशन के लिए 26 अक्टूबर यानी बुधवार को स्टेडियम जाना था। लेकिन सभी प्लेयर्स ने प्रैक्टिस पर जाने के लिए साफ इनकार कर दिया। एक रिपोर्ट की माने तो ICC ने भारतीय टीम को ब्लैक टाउन में बुलाया था। लेकिन जिस होटल में इंडियन टीम को ठहराया गया हैं वहां से यह ग्राउंड लगभग 45 किलोमीटर दूर हैं,जिसके चलते टीम ने प्रैक्टिस करने से मना कर दिया।

Indian Team eating lunch

Team India Denies For The Practice

इसके साथ ही टीम India को खाने को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। भारतीय टीम के प्लेयर्स का कहना हैं कि उन्हें ठंडा खाना दिया गया हैं। प्रैक्टिस पर न जाने का कारण एक ये भी बताया जा रहा हैं कि मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को एक ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के बाद जब टीम India नाश्ता करने पहुंची तो उन्हें उचित खाना खाने को नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- New Zealand ने Australia को उनके पहले ही मैच में 89 रनों से हराया

Virender Sehwag

हालांकि अभी तक इसे लेकर BCCI की तरफ से कोई announcement नहीं की गई हैं। लेकिन पूर्व क्रिकेटर Virender Sehwag ने इसे लेकर तंज कसा हैं। उन्होंने कहा हैं कि “मुझे लगता था कि वेस्टर्न कंट्रीज में अच्छी मेहमाननवाजी होती थी। लेकिन अब मुझे लगता हैं कि भारत ही हैं जहां अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं।” उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात रखी।

Virender Sehwag pics

Team India Captain

एक टीवी चैनल के रिपोर्टर ने तो यहां तक बताया कि India टीम के कप्तान Rohit Sharma ने उनके टिफिन से लंच किया। क्योंकि वहां का खाना उनको अच्छा नहीं लगा। होटल आने जाने के लिए भी उनको टैक्सी लेनी पड़ी। उन्हें कोई भी एयरपोर्ट पिक करने नहीं आया। इस सबसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम को किस तरह से ट्रीट किया जा रहा हैं।

Rohit Sharma pics

ये भी पढ़ें- T20 WC Qualifier : Sri Lanka VS UAE के बीच डू और डाई मुकाबला

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी है। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here