जब रैली में युवक ने मांगी नौकरी तब पुलिस से बोले राजनाथ सिंह, इसे पकड़ना मत, छोड़ देना 

सभा में कुछ युवकों ने सेना में भर्ती न होने का मसला जोर-शोर से उठाया, इस पर सिंह ने कहा कि भर्ती निकाली जा रही है, सिंह के इस आश्वासन के बाद भी जब युवकों ने तीन साल से भर्ती लटकने की बात कही तो रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘नेतागिरी’ से बात बिगड़ जाती है 

द न्यूज 15 
लखनऊ। यूपी के बलिया में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा एक युवक की वजह से बड़ी अजीब स्थिति पैदा हो गई। युवक ने राजनाथ सिंह के भाषण के अंतिम चरण में “गरीबों का मसीहा अखिलेश यादव जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर सभा में मौजूद लोग युवक की तरफ बढ़े तो सिंह ने कहा कि “भैया देखो, ऐसा है कि इस लड़के को पकड़ना मत, कार्रवाई मत करना।”
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा में मंगलवार को कुछ युवकों ने सेना में भर्ती न होने का मुद्दा उठाकर उनके भाषण में व्यवधान उत्पन्न किया। सिंह ने मंगलवार को जिले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार संजय यादव के समर्थन में बंशीबाजार गांव में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया। सिंह इस दौरान मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यो का उल्लेख कर रहे थे कि तभी उनके भाषण में व्यवधान उत्पन्न करते हुए मीडिया गैलरी के समीप मौजूद कुछ युवकों ने सेना में भर्ती न होने का मसला जोर-शोर से उठाया।  इस पर सिंह ने कहा कि भर्ती निकाली जा रही है। सिंह के इस आश्वासन के बाद भी जब युवकों ने तीन साल से भर्ती लटकने की बात कही तो रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘नेतागिरी’ से बात बिगड़ जाती है।
सिंह ने इसके साथ ही कहा, “इस मसले पर मेरी पूरी वेदना है, कठिनाई को समझ रहा हूं। कोरोना महामारी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। सौ साल में ऐसी महामारी से पहली बार हम जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई कार्यों के कारण आज दुनिया में भारत की कोरोना से निपटने को लेकर प्रशंसा हो रही है।” इस बीच पुलिस उपाधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि रक्षा मंत्री सिंह के भाषण के दौरान “अखिलेश यादव जिंदाबाद” का नारा लगाने वाले युवक की शिनाख्त अंगद यादव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अंगद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी का समर्थक युवक ने सिर्फ अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी की थी और किसी तरह की हरकत नहीं की थी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *