Site icon The News15

लड़की ने बात करनी बंद की, तो सिरफिरे ने चेहरे पर फेका तेजाब

प्यार! आजकल एक ऐसी चीज बन गया है कि हर कोई इसके नाम पर सिर्फ फायदा उठाना चाहता है जो प्यार शब्द पहले एक खास शब्द हुआ करता था आज ये बर्बादी का सबसे बड़ा कारण बन गया है क्योकि आजकल सबसे ज्यादा क्राईम सीन प्यार या एक तरफा प्यार के ही सामने आते है जहां हालही में एक और ऐसा मामला सामने आया है जिसने प्यार या प्यार शब्द से पूरी तरह विश्वास उठा दिया है क्योकि यहां एक युवक ने तथाकथित प्रेमी ने एक लड़की के चेहरे पर एसिड डाल दिया जिससे युवती पूरी तरह झूलस गई अब इस बीच सवाल ये की क्यों आखिर इस लड़के ने खुद की प्रेमिका पर एसिड अटैक किया?

छात्रा पर फेंका तेजाब, सहेलियां भी झुलसी

मामला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कड़बाद इलाके का है। पुलिस अधीक्षक रिष्यंथ ने बताया कि केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांबुर तालुक के रहने वाले 23 वर्षीय युवक आबिन की मलप्पुरम जिले की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा से पहले से पहचान थी, छात्रा बाद में कड़बाद में सरकारी प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ने आ गई। वह पढ़कर अपना करियर बनाना चाहती थी और उसे प्यार की सनक थी। उसने कहा कि पहले लाइफ में कुछ करो, प्यार तो फिर होता रहेगा। यह समय अपने भविष्य और करियर पर फोकस करने की है। वह परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई। 12वीं पास करने के बाद वह कॉलेज जाने की तैयारी कर रही थी। स्कूल में उसकी परीक्षा का अंतिम दिन था। तभी वह क्लास में सहेलियों के संग पहुंची, तो प्यार की सनक में पागल प्रेमी आया और उसके खूबसूरत चेहरे पर तेजाब फेंककर चला गया। वह दर्द से कर्राह उठी, वही पास बैठी दो सहेलियां भी तेजाब की चपेट में आ गई। वही इस वारदात के बाद एग्जाम हॅाल में भगदड़ मच गई, चीख-पुकार गूंज उठी। छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका चेहरा बुरी तरह से जल गया साथ ही एक छात्रा की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है।

युवक को कर लिया गया गिरफ्तार

इधर सनकी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो केरल का रहने वाला है। बतादे कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में कॉलेज के तीन छात्राओं पर एसिड अटैक किया गया। हमलावर को पकड़ लिया गया है। मंगलुरु शहर के पास कदबा में सरकारी कॉलेज के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है। युवक का नाम आबिद है और वह केरल का रहने वाला है।

लेखन: शिवानी मांगवानी

Exit mobile version