साजिद खान : Bigg Boss House में रहना बहुत ही कठिन है। खिलाड़ियों को कई चीजों में काम्प्रमाइज़ करना पड़ता है। अपनी Luxury Life से दूर उन्हें बहुत ही लिमिटेड चीजों के साथ रहना पड़ता है। यहाँ तक की अगर हम बात करें खाने की तो Contestants को खाना भी भर पेट नसीब नहीं होता, क्योंकि Rationing की वजह से उन्हें कम खाना खाने को मिलता है। आपने देखा होगा की अक्सर खिलाड़ियों का वज़न बॉस हाउस से निकलने के बाद अक्सर घटा हुआ होता है।
ऐसा क्या कह दिया साजिद खान ने?
Bigg Boss का सीजन 16 शुरू हुए अभी 1 हफ्ता ही हुआ है की अभी से ही Contestants में खाने को लेकर तड़प देखने को मिलने लगी है। हाल ही में हुए एक Incident जिसमें साजिद खान को कहते सुना गया कि कचरे में फेंके माखन को खाने के लिए इस्तेमाल में लाओ। साजिद खान की बात सुनकर बाकी सब ही घर वाले Shock हो गए। हुआ ये था कि किचन एरिया में गौतम, शालीन और साजिद आपस में बात कर रहे थे। और गौतम को माखन चाहिए था। तभी साजिद खान डस्ट्बिन में रखे सभी Boxes को टटोलते हुए अपना बॉक्स ढूंढने लगे और कहने लगे की – “ मेरे वाले बॉक्स में माखन का पैकेट था। वो ले लो।
ये भी पढ़ें: टीना दत्ता ने साझा किया अपने वर्क लाइफ का दुख, खोली टीवी इंडस्ट्री की पोल
साजिद की बात सुनकर हैरान परेशान हुए शालीन
साजिद खान की यी बात सुनते ही शालीन परेशान हो गए। वे कहते हैं- आप कचरे के डिब्बे में से उठाओगे। जवाब में हंसते हुए साजिद कहते हैं- ये टाइम आ गया है। फिर शालीन कहते हैं- आप ये क्या कह रहे हो। अब कचरे से मक्खन लिया जाता है या नहीं, ये तो आगे दिखाया नहीं गया। बात आगे तक जाती इतनी देर में कैप्टन निम्रत कौर घरवालों पर चिल्लाने लगीं। उन्हें देख सबही घर वाले चुप हो गए। साजिद खान ने हफ्ते भर में ही खाने को लेकर जो बात काही उस पर आपका क्या कहना है।
आखिर बिग बॉस में कर क्या रहे हैं साजिद?
अगर हुम बात करें साजिद खान के गेम स्ट्रैटिजी की तो वे अभी काफी Neutral होकर खेल रहे हैं। उन्हें देख कर ऐसा लग रहा की मानो वो Bigg Boss में छुट्टियाँ मनाने आए हैं। वे किसी लड़ाई झगड़े में नापने आप को नहीं फंसाते हैं। बस एक कोने में बैठकर बाकी घरवालों और उनकी गेम पर अपनी राय बताते है। वैसे बिग बॉस हाउस के बाहर साजिद खान की एंट्री पर बवाल भी मचा है। Users के साथ साथ कई सारे Celebs भी हैं।
ये भी पढ़ें: लड़कों की हत्या कर मांस खाता था Serial Killer डामर , जानिए क्यों करता था
–Taruuna Qasba
[…] ये भी पढ़ें: ऐसी भी क्या मजबूरी थी साजिद … […]