समस्तीपुर को लेकर ये क्या बोल गईं शांभवी चौधरी!

0
37
Spread the love

 सोशल मीडिया यूजर्स और जेडीयू ने जमकर लताड़ा

दीपक कुमार तिवारी

पटना/समस्तीपुर। लोकजनशक्ति (रामविलास) की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने अपने ताजा बयान से खुद की फजीहत करा ली है। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी के समस्तीपुर जिले को लेकर दिए गए बयान पर एनडीए के घटक दल जेडीयू के प्रवक्ता नीरज सिंह ने नसीहत दे डाली है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग शांभवी को लोग ‘पापा की परी’ कहकर तंज कस रहे हैं।
युवा सांसद शांभवी चौधरी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि संसद में उनकी तरफ से समस्तीपुर का जिक्र करने के बाद ही लोगों को पता चला कि समस्तीपुर बिहार के नक्शे में कहां है। शांभवी का यह बयान आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। साथ ही, एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी इस पर नाराजगी जताई है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शांभवी चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि समस्तीपुर को विद्यापति और जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं बोलूं कि मेरे जन्म लेने के बाद मेरे जन्मस्थल मोकामा को सबने जाना तो यह दुखद बाद है।’ नीरज कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने से उस क्षेत्र का सम्मान बढ़ता है।
शांभवी चौधरी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘संसद में मेरी तरफ से समस्तीपुर की बात रखने से लोगों को पता चला कि समस्तीपुर बिहार के मैप में कहां है? पहले लोगों को पता नहीं था कि समस्तीपुर नक्शे में कहां है?’
शांभवी के इस बयान पर जेडीयू ने कड़ी आपत्ति जताई है। जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि समस्तीपुर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि उन्हें (शांभवी) को समस्तीपुर के इतिहास के बारे में पता होना चाहिए।
नीरज कुमार ने आगे कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर समस्तीपुर से ही थे। उन्होंने कहा, ‘झोपड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर जब मुख्यमंत्री थे तब उनकी पत्नी बकरी चराती थी।’ उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया।
नीरज कुमार ने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वह किस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस बयान के बाद से ही शांभवी चौधरी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन पर समस्तीपुर के लोगों का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं।
हालांकि, शांभवी चौधरी ने अभी तक अपने बयान पर कोई सफाई नहीं दी है। देखना होगा कि आने वाले समय में इस मामले में क्या रुख होता है।
इंटरव्यू में शांभवी चौधरी से पूछा गया कि ‘जो विकास मुजफ्फरपुर में हुआ, दरभंगा में हुआ, समस्तीपुर में क्यों नहीं हुआ।’ इस पर शांभवी कहती हैं कि ‘पहले के सांसदों की गैरहाजिरी इसका एक कारण हो सकती है। अभी भी जिस तरह से लोग पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया के बारे में बात करते हैं, समस्तीपुर के बारे में उतनी बात नहीं करते हैं। समस्तीपुर में बहुत संभावना है। लेकिन उसको देखने का नजरिया चाहिए। सब कहते हैं कि कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है लेकिन आपको कृषि आधारित उद्योग विकसित करने से किसने मना किया है। जो युवा की ऊर्जा है यहां पर, उसे सही तरीके से इस्तेमाल करने से किसने मना किया है।’
शांभवी आगे कहती हैं- ‘दरअसल जब अब हम संसद जाते हैं, समस्तीपुर के बारे में बात करते हैं, समस्तीपुर की बात रखते हैं तो लोगों को असल में पता चल रहा है कि समस्तीपुर कहां है बिहार के मैप पर। इससे पहले लोगों को पता भी नहीं था कि समस्तीपुर मैप पर कहां है। वहां पर विकास क्यों नहीं हुआ। इसके बहुत कारण हो सकते हैं। मेरी जवाबदेही और प्राथमिकता ये है कि आने वाले समय में समस्तीपुर का विकास होना चाहिए। समस्तीपुर की जितनी भी बातों को सदन में रखना है, वो मजबूती से रखना चाहिए।’
साथ ही उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में नेतृत्व की कमी है। लोगों को पता ही नहीं है कि समस्या लेकर जाएं तो किसके पास जाएं। लोगों की समस्याएं बिजली, पानी, नाली जैसी छोटी-छोटी चीजें हैं।
यहां बता दें कि जेडीयू के अंदर नीरज सिंह और अशोक चौधरी के बीच बयानों के वार चलते रहे हैं। अशोक चौधरी का जहानाबाद में भूमिहारों को लेकर दिए गए बयान, फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्र को लेकर लिखी गई लाइन पर नीरज सिंह उन्हें निशाने पर ले चुके हैं। अब अशोक चौधरी की बेटी शांभवी के बयान पर उपजे विवाद के बाद नीरज सिंह ही जवाब देने के लिए सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here