ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हुई अनोखी शादी
पश्चिम चंपारण के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर में मानवता और प्रेम की अनोखी मिसाल देखने को मिली, जहां ग्रामीणों के सहयोग से एक दिव्यांग जोड़े का विवाह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।
बकुलहर निवासी, एक हाथ से विकलांग और मूक-बधिर स्व. नथुनी पटेल के पुत्र बिनु पटेल का विवाह गोपालपुर निवासी विक्रम पटेल की पूरी तरह मूक-बधिर पुत्री परजापति कुमारी से हुआ। शादी समारोह में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस जोड़ी को आशीर्वाद दिया।
बिनु पटेल पेशे से खाना बनाने का काम करते हैं और उन्होंने संकेतों में बताया कि वह अपनी पत्नी को कोई कष्ट नहीं देंगे। वहीं, पंचायत बकुलहर के उपमुखिया दिलीप कुमार ने इस जोड़े को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया, ताकि वे अपना घर बनाकर सुखी जीवन जी सकें।
इस शादी का पूरा खर्च बकुलहर के ही सत्यनारायण यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से उठाया। उन्होंने कहा कि यह विवाह समाज के लिए प्रेरणा है, और वे चाहते हैं कि यह जोड़ा सुखद वैवाहिक जीवन व्यतीत करे।