केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने लोकसभा में मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हम 10 बार भी कॉल करते हैं तो बंगाल के मंत्री फोन नहीं उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम 10 बार भी कॉल करते हैं तो बंगाल के मंत्री फोन नहीं उठाते हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में लागू करने से जुड़े सवाल के जवाब मेंउन्होंने यह बात कही। भौमिक के साथ सुर मिलाते हुएकांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि पश्चिम बंगाल में कॉल रिसीव नहीं करने और हमारी बात नहीं सुनने की आदत हो गइ है।
राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार परतंज कसते हुए उन्होंने यह बयान दिया। वहीं केंद्रीय मंत्री औरअधीर रंजन के इन बयानों पर टीएमसी के सदस्य भड़क गये।उन्होंने सदन में जमकर हंगामा किया।पश्चिम बंगाल के भाजपानेता एस.एस. अहलूवालिया बंगाल में पीएम दक्ष योजना केकार्यान्वयन से जुड़े प्रश्न उठाए। उन्होंने पूछा कि क्या मंत्री इनमुद्दों को सुलझाने के लिए अधिकारियों से बात करेंगी। ज्ञातहो कि प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल सम्पन्न हितग्राही (पीएम दक्ष)योजना का उद्देश्य अनुसूचित जातियों समेत विभिन्न पिछड़ेवर्गांे के युवाओं को स्कील सीखाना है।