West Bengal News : महिला ने पार्थ चटर्जी पर फेंके जूते, बोली ये लूट रहे हैं जनता के पैसे

0
236

पश्चिम बंगाल टीचर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर एक महिला ने जूते फेंक दिये। न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईसीआई अस्पताल से ईडी कार्यालय ले जाते समय एक महिला ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पर जूता फेंक दिया।

टीचर भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद टीएमसी के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को न सिर्फ कैबिपनेट से हटा दिया गया बल्कि उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया। वहीं मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने के बाद पार्थ चटर्जी ने कहा था कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। ईडी ने २३ जुलाई को करीब २६ घंटे की पूछताछ के बाद पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था और इस घोटाला मामले में जांच एजेंसी ने पूर्व मंत्री की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट्स पर छापेमारी के बाद ५० करोड़ से अधिक कैश और ज्वैलरी बरामद किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here