मोहम्मद हिफजान
किरतपुर- जजी परिसर स्थित जिला जज रेस्ट रूम में आज नवगंतुक जिला जज संजय कुमार सप्तम का एड. तलहा मकरानी, अंकित रस्तोगी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं नवागंतुक जिला जज संजय कुमार सप्तम का साल पहनाकर एडवोकेट एसोसिएशन किरतपुर अध्यक्ष अंकित रस्तोगी एडवोकेट में स्वागत किया।
वार्तालाप में जिला बार एसोसिएशन बिजनौर के गवर्नीग काउंसिल सदस्य एड. तलहा मकरानी , अंकित रस्तोगी एडवोकेट ने जज्जी परिसर में वकीलों को शीघ्र ही चैंबर दिलाए जाने की मांग की है।
एड. तलहा मकरानी ने प्रस्ताव को बढ़ाते हुए कहा बिजनौर जजी परिसर में लगभग 2000 वकील वकालत करने आते हैं फिर भी 500 वकीलों के पास ही अपने चेंबर है वकीलों के चेंबर दिलाने की सन 2012 से जिला युवा बार एसोसिएशन के अंतर्गत लगातार मांग हमारी जारी है।