Warning: Undefined variable $value in /home4/lmjfjqmy/public_html/thenews15-in/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/newfold-labs/wp-module-data/includes/Helpers/Transient.php on line 62
गरीबों के हक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे : अजीत कुमार - The News15
The News15

गरीबों के हक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे : अजीत कुमार

Spread the love

मुजफ्फरपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मंगलवार को मड़वन प्रखंड के फंदा नुनिया टोला में आयोजित किसान-मजदूर-युवा संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे गरीबों के हक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर हाल में गरीबों को उनका वाजिब हक दिलाया जाएगा।

श्री कुमार ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात कर प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में तेजी लाने और मनरेगा के तहत स्थानीय मजदूरों को काम दिलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि गरीबों को मिलने वाली पेंशन राशि को ₹1500 तक बढ़ाने के लिए वे केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष लगातार अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से ऑनलाइन पेंशन आवेदन करने का आग्रह किया ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे।

झोपड़ियों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवीए लाइन से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर उन्होंने जल्द ही संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर समाधान कराने का आश्वासन दिया।

कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश:

श्री कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें।

बैठक में मौजूद प्रमुख लोग:

बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश महतो ने की। इस अवसर पर जयकिशन कुमार चौहान, मो. शमिम, नवल सिंह, शिवजी महतो, गोनऊर सहनी, मुन्नीलाल सहनी, रघुनाथ सिंह, अमोद सहनी, मंटू महतो, उमेश पासवान, राकेश सिंह, पुटू सिंह, और जितेश महतो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।