अभिजीत पांडे /भवेश कुमार
बांका । नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग परिवारवादी नहीं है पर वे लोग परिवार के लिए काम करते हैं।सोमवार को रजौन ब्लॉक मैदान परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाएं, रोजगार, नौकरी आदि पर कई काम किए है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर चोट किया।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग परिवारवादी नहीं है पर वे लोग परिवार के लिए काम करते हैं। लालू प्रसाद का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपनी पत्नी व बेटे-बेटी के लिए ही काम करते हैं। पहले खुद लड़ा फिर पत्नी और बेटा को बनाया अब सब बेटी को बनवा रहा है। महिलाओं को पढ़ने लिखने से लेकर नौकरी रोजगार का अवसर दिया है एवं महिलाओं के लिए नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 नवंबर से हम सरकार में हैं। तब से बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि हमसे पहले जिसकी सरकार थी वह याद है न कोई शाम में नहीं निकलता था। सब रात में घर से निकलने में डरता था। सीएम ने कहा कि अब रात में लड़का लड़की सब साथ में घूमते है। अब कोई डर नहीं है।
“पति-पत्नी का राज था. खुद हटे तो पत्नी को सत्ता दे दी। जंगलराज में कोई घर से नहीं निकलता था। कहीं आने जाने का रास्ता नहीं था उन लोगों के जमाने में क्या हालात थे? पहले बेटा को बनाया फिर बेटी को बनाया। उनको सिर्फ परिवार की चिंता है। हम काम करते हैं और वे कमाने की कोशिश करते हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार में चौमुखी विकास हुआ है।
महिलाओं को पढ़ने लिखने से लेकर नौकरी रोजगार का अवसर दिया गया है। महिलाओं के लिए नौकरियों में 35% आरक्षण दिया गया है। बिहार पुलिस में देश अन्य राज्यों के अनुपात सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल है। तेजस्वी यादव द्वारा 17 महीने में नौकरी देने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में नौकरियों को देने के लिए उनकी सरकार ने पहले से ही रोड मैप तैयार रखा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने तय कर लिया है कि बिहार सरकार का कार्यकाल खत्म होते होते 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। अभी तक चार लाख लोगों का रोजगार हो गया है। एक लाख का अभी तुरंत होने वाला है। तीन लाख का काम शुरू करवाने वाले हैं। जरूरत पड़ा तो उसके आगे भी नौकरी दी जाएगी. इसके लिए सरकार तत्पर है।
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी लेकिन आज एक परिवार के लोगों का पार्टी पर कब्जा है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है। सीएम ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहां कि पहले मदरसा की स्थिति क्या थी? पहले हमेशा झगड़ा होता था। जब भाजपा के साथ आए तो कभी हिंदू-मुस्लिम में झगड़ा नहीं हुआ।
सभा मे जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय झा, एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, पूर्व विधायक मनीष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी आदि उपस्थित रहे।