वैशाली । गोरौल प्रखंड के कटरमाला गांव निवासी समाजसेवी 78 वर्षीय बैकुंठ बिहारी शरण की आसमयिक निधन शनिवार को देर रात्रि हो गयी है ।स्वर्गीय शरण अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गए है।उनका पुत्र अरविंद कुमार शरण क्षेत्र के ही श्री राम परीक्षण चन्द्र ज्योति इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वेलवर घाट में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है।उनके निधन पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन , कुमारी प्रो राजमणि ,प्रमुख मुन्ना कुमार, उपप्रमुख रोहित कुमार,जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष त्रिविक्र प्रसाद सिंह, मुखिया जानकी देवी,,पूर्व मुखिया रामानुज शरण, पूर्व मुखिया रामसागर सिंह रघुराज विहारी शरण पैक्स अध्यक्ष उदय कुमार कुशवाहा, शिक्षक संजय कुमार,प्रशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवियों ने शोक व्यक्त करते हुय कहा है कि स्वर्गीय शरण काफी मृदुभाषी एवं मिलनसार के साथ एक सामाजिक लोग भी थे। सदैव गरीब गुरुबो की मदद के लिये ततपर रहते थे। आज वे हमलोगों के बीच नही रहे।हम सभी को उनकी कमी सदा खलेगी।