The News15

एमएलसी चुनाव में कई जगहों पर 90 प्रतिशत के पार वोटिंग, सपा ने लगाया धांधली का आरोप

Spread the love

 द न्यूज 15 
लखनऊ। देश में यदि किसी राज्य की राजनीति सबसे ज्यादा गर्मायी हुई है वह उत्तर प्रदेश है। चाहे बुलडोजर का डर हो बयानबाजी हो या फिर चुनाव, हर मामले में उत्तर प्रदेश चर्चा में रहता है। एमएलसी चुनाव में भी प्रदेश पर सभी का ध्यान है। आज हुए एमएलसी चुनाव में ९० प्रतिशत मतदान हुआ। विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी ने कई जगह पर चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाया है। सपा की ओर से ट्वीट जारी कर बाकायदा एक वीडियो जारी किया गया है।
उधर इस चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, राजा भैया, रवि किशन समेत तमाम दिग्गजों ने अपने-अपने का मत का प्रयोग किया। वहीं कांग्रेस नेता अजय राय ने ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा। अजय राय ने कहा है कि “विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झौंकने वाले मोदी जी क्या विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी “सुदामा पटेल” को जिताने नहीं आएंगे? क्या पीएम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे”? दरअसल उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों पर आज मतदान हुआ है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चला। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार, चुनाव मैदान में 95 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। कार्यालय के मुताबिक, विधान परिषद चुनाव में 739 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई है।