Site icon

3.43 करोड़ की लागत से बनने वाले सब्जी उत्पादक, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने 3 भवनो का किया शिलान्यास

पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने स्थानीय परिषदन से बगहा 2, मझौलिया और चनपटिया में बनने वाले प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के भवनों का रिमोट से शिलान्यास किया। प्रत्येक प्रखंड स्तरीय भवन का निर्माण 1.14 करोड़ की लागत से किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति में आधारभूत संरचना का निर्माण की जानी है। जिसमें 10 मेट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज, 20 मेट्रिक टन का गोदाम, मार्केट यार्ड, ग्रेडिंग, पैकेजिंग का प्लेटफार्म आदि का निर्माण किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में पूरे बिहार में सब्जी उत्पादक किसानों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों के माध्यम से रोजगार सृजन किया जाएगा।

संयुक्त देयता समूह तथा स्वयं सहायता समूह के संबंध में उन्होंने बताया कि नाबार्ड राज्य के छोटे और सीमांत किसानों तथा कमजोर समूहो को ऋण प्रदान करने के लिए संयुक्त देयता समूह के गठन को बढ़ावा देने की योजना है। ताकि अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो सके। रोजगार के सृजन होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। प्रेस वार्ता में कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, विधायक विनय बिहारी, जदयू जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष संजीव पांडे, तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे।

धान की खरीदारी में छोटे किसानों को मिलेगी प्राथमिकता। बेतिया। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में आगामी सीजन में छोटे किसानों से धान की खरीदारी करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसको धरातल पर शत प्रतिशत उतारा जाएगा। इसमें जो भी दोषी अधिकारी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़कर लाभान्वित करने की योजना केंद्र और राज्य सरकार की है।

Exit mobile version