राजापाकर (संजय श्रीवास्तव)। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से राजापाकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पशुओं को खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
पशु चिकित्सालय राजापाकर के पशु चिकित्सक डॉ. रुचि कुमार ने जानकारी दी कि यह टीकाकरण प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में 3 मई से प्रारंभ हुआ है और 26 मई तक चलेगा। अभियान के तहत कुल 21,000 खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं।
डॉ. कुमार ने बताया कि एफएमडी एक संक्रामक बीमारी है, जिसमें पशुओं के मुंह और खुर में सूजन आ जाती है, लार गिरती है, बुखार हो जाता है और पशु खाना-पीना छोड़ देता है। इस बीमारी से बचाव के लिए समय पर टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है।
पशुपालकों से अपील की गई है कि वे अपने पंचायत क्षेत्र के टीकाकर्मियों से संपर्क कर अपने पशुओं को यह निःशुल्क टीका अवश्य दिलवाएं। साथ ही, जनप्रतिनिधियों—मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंचों—से आग्रह किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक करें।
टीकाकरण कार्य में विकास कुमार, विशंभर कुमार, नीरज कुमार, अमरेश कुमार, अभिषेक कुमार, शत्रुघ्न राम और विनोद कुमार गुप्ता सहित कई टीकाकर्मी लगे हुए हैं।