Site icon

नगर विकास मंत्री ने किया बैरिया बस स्टैंड का औचक निरीक्षण

 कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा

मुजफ्फरपुर।संवाददाता।

मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित निर्माणाधीन बस स्टैंड का मंगलवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री जीवेश मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। उनके साथ पूर्व नगर विकास मंत्री श्री सुरेश शर्मा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विवेक कुमार भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और समयबद्धता की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए तथा निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो।

मंत्री ने कहा कि बैरिया बस स्टैंड परियोजना आम नागरिकों की परिवहन सुविधा में बड़ा बदलाव लाने वाली है। इसके पूर्ण होने के बाद यात्रियों को सुव्यवस्थित, आधुनिक और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, अभियंता एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

Exit mobile version