Site icon

आसनसोल जिला अस्पताल मे युवक की मौत को लेकर हंगामा, शव को अस्पताल के सामने रखकर किया गया प्रदर्शन

आसनसोल- आसनसोल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर रोड रूइदास पाड़ा निवासी सूरज रूइदास (18) की मौत हो गई। मरीज की मौत का सिलसिला बुधवार को भी नहीं थमा। बुधवार दोपहर को सूरज रुईदास का शव गाड़ी में रखकर इलाका के लोगों ने आसनसोल जिला अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दी। सड़क जाम के कारण आसनसोल की सबसे व्यस्त सड़क एसबी गराई रोड अवरुद्ध हो गई। सूचना मिलने पर आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क जाम हाटने के बाद भी स्थानीय लोगों ने अस्पताल के प्रवेश द्वार को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने दावा है कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है। उनलोगों ने कहा कि एक साधारण बुखार को लेकर भर्ती कराया गया था। आरोप लगाया गया कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण सूरज रूइदास की मौत हुई है। जिस चिकित्सक ने इलाज किया, उसे सामने आना होगा। वे लोग पूछना चाहते हैं कि मरीज की मौत का कारण क्या था। काफी देर पुलिस के साथ नोंकझोंक के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि आसनसोल के राधानगर के युवक सूरज रूइदास को 14 तारीख को बुखार और पेट दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद इलाज के दौरान मंगलवार को युवक की मौत हो गई।

Exit mobile version