समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने देश के बड़े नेता सैफई पहुंचे तो उत्तर प्रदेश के विधायकों और सांसदों का तो सैफई में तांता लगा हुआ है। गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव का श्रद्धांजलि दी। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। इस दौरान उनकी फोटो भी अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
मुलायम सिंह यादव को श्रद्धंजलि देने के बाद अंसारी ने फेसबुक पोस्ट पर उन्हें याद किया और बताया कि कैसे नेताजी उनके परिवार के करीब थे। अब्बास अंसारी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हर हालात में हमारा और परिवार का हाथ थामे रखा। अब्बास अंसारी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, मेरे वालिद जनाब मुख्तार अंसारी साहब के अभिभावक परम आदरणीय मुलायम सिंह यादव नेताजी को श्रद्धांजलि देने आज सैफई पहुंचा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर खिराज ए अकीदत पेश की। नेताजी ने हमेशा अभिभावक के रूप में हर हालात में हमारा मार्गदर्शन किया। हमारा हाथ थामे रखा। नेतजी जी आपका जाना ऐसा है कि जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। बस ये अहसास सुकून देगा कि हमने आपको देखा है। आपको सुना है और आपके विराट व्यक्तित्व की छांव में रहे हैं।
दरसल सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अब्बास अंसारी को राहत दी है। आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी अब्बास अंसारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। गिरफ्तारी पर रोक लगने के बाद पहली बार अब्बास अंसारी सार्वजनिक स्थान पर नजर आए और उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की।
अब्बास अंसारी के साथ उनके छोटे भाई उमर अंसारी भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और उन्होने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी पोस्ट की। मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। वहीं अब्बास अंसारी भी कई दिनों से फरार चल रहे थे। अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर २०२२ के विधानसभा चुनाव में मऊ से विधायक चुने गये थे।