The News15

UP Politics : उत्तर प्रदेश में एमएलसी नगर पालिका चुनाव लड़ेगी भाजपा : भूपेंद्र चौधरी

Spread the love

UP Politics : बीजेपी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बिजनौर जिले के एक दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करते हुए  2024 के चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि पार्टी इस बार एमएलसी नगर पालिका चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। साथ ही साथ अबकी बार नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बिजनौर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुंचे थे और वहां पर प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र चौधरी ने 2024  के चुनाव को लेकर कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। साथ ही साथ अबकी बार 2024 में भी बीजेपी उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने का काम करेगी।

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ७० सीटों पर उत्तर प्रदेश में अपन कब्जा किया था। साथ ही साथ बीजेपी सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है। बीजेपी के सभी कद्दावर नेता जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता से वोट मांगने की अपील करेंगे। वही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और वहांं पर बने नए भवन का लोकार्पण किया।