UP Police Exam : यूपी भर्ती परीक्षा पेपर लीक की एसटीएफ ने शुरू की जांच, सोशल मीडिया से जुड़े तार

0
139

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्‍य के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। साथ ही छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद ही एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक की जांच शुरू कर दी है। एसटीएफ संदिग्धों को चिह्नित करने में जुट गई है। इस बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) (RO/ARO) परीक्षा-2023 से जुड़ी शिकायतों की भी जांच कराने का निर्णय लिया है।

योगी ने एक्स पर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को यह फैसला किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी (सिपाही) के पदों पर चयन के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त करने और आगामी छह माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं। इसी संदेश में उन्‍होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here