Site icon The News15

Up News : सपा नेता ने पुलिस कमिश्नर को भेजा मानहानि का नोटिस

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार को ११.५० करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है। सपा नेता ने श्रीकांत त्यागी मामले में बिनका जांच के उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। श्रीकांत त्यागी मामले में नाम आने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक दिन पहले ही कहा था कि कमिश्नर ने बिना जांच के उनका नाम लिया था, इसी वजह से वह अब मानहानि का दावा करेंगे।

मौर्य ने कहा कि इस वजह से देश में उनको बदनाम किया गया है। उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश का हिस्सा बताया है। स्वामी मौर्य ने कहा कि मुझे खुद आज विधानसभा का पास इश्यू हुआ है। मैं कैसे किसी को पास दे सकता हूं, वो भी 2022 का पास। उसके (श्रीकांत) पास 2023 का पास था तो इसका जवाब कमिश्नर दें। उन्होंने कहा कि मैं त्यागी को जानता हूं या नहीं, इससे पहले बीजेपी बताए कि उनके नेताओंं के पास त्यागी की फोटो कैसे आई। मौर्य ने कहा कि श्रीकांत त्यागी ने नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर ने मेरा नाम उछाला है। मेरी छवि जनता में अच्छी है, बीजेपी इस बात से घबराती है और इसी वजह से बार-बार मेरा नाम उछाला जा रहा है। वह बोले कि पुलिस कमिश्नर की जांच करनी चाहिएथी। ऐसे में कैसे मेरा नाम ले लिया गया ?

Exit mobile version