Site icon The News15

UP: पालतू कुत्ते को मारकर शव को तालाब में फेंकने गई मालकिन खुद डूबी

लखनऊ: यूपी के लखनऊ में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है दरसअल एक मालकिन को उसके पालतू कुत्ते ने काट लिया कुत्ते के काटने के बाद गुस्साई मालकिन ने अपने पालतू कुत्ते की बेरेहमी से हत्या कर दी। फिर जब कुत्ते के शव को तालाब में फेंकने गई तो खुद ही उस तालाब में डूब गई,जिसके कारण महिला की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मालकिन और कुत्ते के शव को बरामद कर पौस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालकिन की पहचान रूबी के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के डालोना गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उनके पालतू कुत्ते ने कई बार रूबी और उनके बच्चों को काट लिया है जिसके कारण उ्होंने कुत्ते की हत्या कर दी।फिर कुत्ते के शव को फेंकने के लिए वह घर के पास तालाब में गई। जब काफी देर तक रूबी घर नहीं लौटी तो पति उसे देखने के लिए तालाब के पास गया

Exit mobile version