UP News: 20 देशों के 10 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट के लिए 27 पॉलिसियों में भी बदलाव के साथ जुटे 16 मंत्री और 36 ऑफिसर…
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व उनके मंत्री,अधिकारी व पूरी सरकार बड़ी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Global Investors Summit) के लिए दिन रात लगे हुए हैं। लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं, पौने 2 लाख करोड़ रुपए का निवेशकों से AMU साइन होने का प्रस्ताव मिल चुके है। कनाडा की कंपनी माई हेल्थ सेंटर (My health center) के CEO सुरेश मदान ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ कानपुर में 2025 करोड़ रुपए AMU पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसमें कानपुर में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाई जाएगी ।
अभी तक वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्क्रीन की प्रशंसा सरकार करती थी। हालांकि हकीकत यह भी थी कि नोएडा या उसके आस-पास व एक आध जिले के अलावा कहीं भी इन्वेस्टर्स इन्वेस्ट करने को तैयार नहीं थे। परंतु इस मीट में पूरे यूपी के कई जिलों में इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं बहुत मजबूत हुई है, जो एक अच्छे संकेत है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश को भारतीय अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनाने का प्रयास मजबूती के साथ किया जा रहा है ।
गूगल, अडोबी, सैमसंग, टाटा,अदानी,आईटीसी,जेबीएम ग्रुप आदि कई बड़े ग्रुप भी एएमयू साइन कर रहें है। यूपी में पहला अंतर्देशीय जलमार्ग (इनलैंड वाटर वेज )बनाया जा रहा है । और एक अच्छी अच्छी बात यूपी के लिए यह भी है कि 90 लाख से अधिक एम एस एम ई उपक्रम चल रहें है जिसमें भारी तादाद में लोगों को रोजगार मिल रहा है।
जेवर एयरपोर्ट को भी काफी अत्याधुनिक किया गया है वहां से होटल व कार्यक्रम स्थल तक को आधुनिक किया गया है। साथ में सिंगल विंडो सिस्टम,नई औद्योगिक नीति और सेक्टोरल पॉलिसी बनाई गई है।वहीं ब्राजील में बृजेश पाठक के नेतृत्व में गई टीम को भी लगभग 35 विदेशी कंपनियों ने साइन किया हैं ।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अब बहुत अच्छा मजबूत इन्वेस्टमेंट हो जाएगा। वैसे यूपी सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का लक्ष्य रखा है।
इस बेहद कठिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सरकार युद्धस्तर पर दिन रात एक किए हुए हैं।मगर यह निश्चित है कि 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट में विदेशों के काफी बड़ी बड़ी कंपनियों के निवेश की संभावना यूपी में पक्के तौर पर है। लगभग 7 लाख करोड़ रुपए से ऊपर का इन्वेस्टमेंट आने की संभावना तो हर हाल में है। समिट में 900 से ज्यादा एएमयू साइन के लिए फाइनल के करीब है।वहीं विदेशी कंपनियों के लिए नई मर्सिडीज कार एयरपोर्ट से होटल तक व पुलिस के जवान को सूट-कोट में वेल मेंटेन रहने का आदेश दिया गया है ।
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट (Global Investors Summit) में काफी रोजगार के अवसर भी बढ़ाई जाएंगे।अभी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग दो दर्जन राजदूतों से भी इसके लिए विस्तृत वार्ता की थी। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष महाना जी,ब्रजेश पाठक,सुरेश खन्ना व नंद गोपाल गुप्ता आदि तमाम मंत्री व अधिकारी विदेशी दौरों में है और भी कई मंत्री व अधिकारी विदेशी दौरे में जाएंगे।यूपी के यह अपने आप का एक बहुत बड़ा और ठोस प्रगति का प्रयास होगा।
काश सरकार द्वारा निश्चित अगर यह असंभव 10 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट के करीब तक पहुंच जाते हैं तो उत्तर प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि की संभावना व्यक्त की जा सकती है। हालांकि इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट बहुत कठिन कार्य है।मगर up पूरी मेहनत के साथ दिनरात सरकार जुटी हुई हैं।
ये खास रिपोर्ट आपके लिए हमारे सहयोगी अजय पत्रकार ने लिखी। देश दुनिया की खबरों के लिए बने रहिए The News15 के साथ।