गोराई घाट व सिमरी घाट से नाव परिचालन को किया विश्वविद्यालय प्रसाशन बंद

0
62
Spread the love

गंडक नदी के उस पार के छात्र-छात्राएं व पूसा अनुमंडलीय अस्पताल आने वाले मरीजों की बढ़ी परेशानी।

सुभाषचंद्र कुमार

समस्तीपुर । भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति की मनमानी व तानाशाही चरम पर है। वर्तमान कुलपति, भ्रष्ट पूर्व कुलपति के नक्शेकदम पर चल रहें हैं।
उन्होंने क्षेत्र के गोराई घाट व सिमरी घाट से परिचालित नाव का परिचालन करीब एक महीने से बंद कर रखा है। जिससे आसपास के लोगों, गंडक नदी के उस पार के छात्र-छात्राएं व पूसा अनुमंडलीय अस्पताल आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।

कुलपति की इस मनमानी से जनता को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुलपति के इस फैसले का भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कड़ा विरोध किया है। आगे उन्होंने कहा है कि कुलपति के इस फैसले को पूसा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जब से विश्वविद्यालय की पूसा में स्थापना हुई तब से बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर दिन- रात नाव का परिचालन विश्वविद्यालय के कर्मी के द्वारा किया जाता रहा है। लेकिन जनहित के इस कार्य से वर्तमान कुलपति को परेशानी है। वे जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं।

माले सचिव ने गोराई घाट व सिमरी घाट से पुनः नाव के परिचालन को चालू कराने की मांग कुलपति से की है वरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here