रानीगंज- रानीगंज में जाम की समस्या लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन एनएसबी रोड पर श्याम मंदिर बनने के बाद से यह समस्या और गंभीर हो गई है। यहां रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं, जिससे सड़क पर गाड़ियों का बेतरतीब जमाव हो जाता है।
इसी समस्या के समाधान के लिए आज इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज शाखा की ओर से एक सराहनीय पहल की गई। क्लब की सदस्यों ने श्याम मंदिर के पास एनएसबी रोड के दोनों ओर नो पार्किंग के बोर्ड लगाए और लोगों से अपील की कि वे गाड़ियों को उचित पार्किंग में खड़ा करें और सड़क पर पार्किंग से बचें।
इस मौके पर इनर व्हील क्लब की जिला चेयरपर्सन अनिंदिता दे और रानीगंज शाखा की अध्यक्ष जया संथालिया,सचिव अनुराधा झुनझुनवाला,स्वाती केजरीवाल,अनीषा भुवलका दुबे,अर्चिता तोडानी,अर्चना अग्रवाल, मीनू अग्रवाल और नीतू सराफ सहित कई सदस्य उपस्थित थीं।
इस मौके पर अनिंदिता दे ने इस मौके पर कहा कि इनर व्हील क्लब अंतरराष्ट्रीय स्तर का महिलाओं का सबसे बड़ा क्लब है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे किसी पर निर्भर न रहें।
श्याम मंदिर के बढ़ते यातायात को देखते हुए आज जागरूकता अभियान के तहत नो पार्किंग बोर्ड लगाए गए। साथ ही महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के संदेशों वाले बोर्ड भी लगाए गए। अनिंदिता दे ने कहा कि इनर व्हील क्लब महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार काम करता रहता है।
वहीं,अध्यक्ष जया संथालिया ने कहा कि क्लब सिलाई, मेहंदी और कौशल विकास की कक्षाएं आयोजित कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के प्रयास करता है। इसके अलावा, हाल ही में साइबर अपराधों से बचाव और मोबाइल के सही इस्तेमाल को लेकर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस पहल के माध्यम से इनर व्हील क्लब ने न केवल जाम की समस्या पर ध्यान दिया बल्कि महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।