Site icon

PM नरेंद्र मोदी को केंद्रीय मंत्री ने बता दिया “मैनेजमेंट गुरु”

मैनेजमेंट गुरु

कहा- जब देश कोरोना से हिल गया था, तब दुनिया ने देखा ‘मोदी प्रबंधन’
हालांकि, विपक्ष लंबे समय से पीएम और उनके नेतृत्व वाली सरकार को संस्थाओं से लेकर कई चीजों को अपने हिसाब से मैनेज करने (तोड़ने-मरोड़ने और फेरबदल करने) का आरोप लगाता रहा है

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने मंगलवार (15 फरवरी, 2022) को पीएम को मैनेजमैंट गुरु बताया। इंडस्ट्री चैंबर की महिला विंग फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (FICCI Ladies Organization) की ओर से आयोजित एक बातचीत आधारित सेशन के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों को गिनाया।
उन्होंने कहा, कोरोना की वजह से जब समूचे देश की अर्थव्यवस्था हिल कर रह गई थी, तब दुनिया ने महामारी प्रबंधन में पीएम नरेंद्र मोदी को एक “मैनेजमेंट गुरु” के तौर पर देखा था।
वैसे, इससे पहले मोदी को मैनेजमेंट गुरु बताने वाली एक किताब भी आ चुकी है। हिमांशु शेखर की इस पुस्तक (मैनेजमेंट गुरु नरेंद्र मोदी : Management Guru Narendra Modi) में सरल और स्पष्ट अंदाज में उनकी प्रबंधन कौशल का बखान किया गया है।
Exit mobile version