अनुप जोशी
रानीगंज । आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया की घोषणा के बाद से आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्थकों द्वारा दीवार लेखन, बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। आसनसोल दक्षिण विधानसभा के एगरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में कई स्थानों पर भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के बैनर और पोस्टर लगाए गए। भाजपा के युवा नेता अभिक कुमार मंडल ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात के अंधेरे में तृणमूल के उपद्रवियों ने अचानक उन पोस्टरों और बैनरों को फाड़ दिया।
बैनर व पोस्टर फाड़ने की घटना की खबर फैलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी। घटना को लेकर रानीगंज के एगरा पंचायत क्षेत्र में काफी तनाव फैल रहा है। उधर,भाजपा प्रत्याशी के बैनर-पोस्टर फाड़ने की घटना की शिकायत रानीगंज थाने में की गयी है। रानीगंज थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई। इस विषय में अभिक कुमार मंडल ने बताया कि रात के अंधेरे में कुछ तृणमूल के उपद्रियों ने हमारे पोस्टर एवं बैनरों को फाड़ दिया है। हम लोग चाहते हैं कि इसे लेकर पुलिस कार्रवाई करें अन्यथा हम लोग आंदोलन पर उतरेंगे। वही इस विषय पर आसनसोल दक्षिण मंडल के तृणमूल अध्यक्ष देवनारायण दास ने बताया कि तृणमूल के कार्यों को देखकर यहां भाजपा की जमीन खिसक गई है इसलिए वे जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए खुद ही अपने पोस्ट को फाड़ कर नाटक कर रही है आसनसोल लोकसभा चुनाव से भारी मतों से तृणमूल जीत रही है।