
कार्यक्रम की अध्यक्षता खालसा कॉलेज की डीन सांस्कृतिक, वाइस प्रिंसिपल एवं अध्यक्ष भाषा विभाग डॉ हरविन्दर कौर ने की। आयोजन की मुख्य अतिथि रहीं नारायणी साहित्य अकादमी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पुष्पा सिंह विसेन। कार्यक्रम में वर्तमान, “परिप्रेक्ष्य में साहित्य का योगदान” पर चर्चा हुई। हिन्दी, पंजाबी, ऊर्दू के साथ अँग्रेजी के
रचनाकारों ने भी काव्यपाठ किया। आज के कार्यक्रम में नारायणी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ प्रदीप मिस्र “अजनबी”, मशहूर शायर इंजी. परविंदर सिंह शौक, सुश्री माही मुन्तज़िर और श्री साहिर अली की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कॉलेज के अनेकों अध्यापक तथा छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को डॉ. हरविन्दर कौर और डॉ पुष्पा सिंह विसेन ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल और सुचारू संचालन डॉ मोहम्मद यूनुस ने किया। कार्यक्रम में डॉ. निपुनजोत कौर, डॉ अंजू खुल्लर, डॉ. नवदीप कौर, डॉ रूही सिंह, प्रो. समनदीप सिंह, व डॉ पुष्पिदर कौर, प्रो. इन्दरबीर कौर, रजिस्ट्रार खालसा कॉलेज, डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ सतविंदर कौर, श्री हरप्रीत सिंह, डॉ परविंदर कौर आदि ने सरस काव्य पाठ किया।