कौशांबी पार्क पप्पू चौपाल पर रतन टाटा को श्रद्धांजलि

0
317
Spread the love

प्रातःकालीन भ्रमणकारी कौशांबी सेंट्रल पार्क पर अचानक जब यह समाचार आया कि आज हमारे बीच देशभक्त रतन टाटा जी नहीं रहे । रोजाना हंसी का खजाना लूटाने वाली कौशांबी पार्क पप्पू चौपाल शोक सभा मे बदल गई । उपस्थित पार्क प्रेमियों ने सादगी , सरलता और मानवता के प्रतीक टाटा जी के द्वारा किए गए देश हित में कार्यों को याद किया । रतन टाटा जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है । राष्ट्रीय निर्माण में आपका अनुकरणीय योगदान रहा है।
आपका सोचना था कि तेज चलना है तो अकेला चलिए , जीवन में आराम नहीं केवल काम होता है, आगे बढ़ने के लिए जीवन मे उतार चढ़ाव का अहम रोल होता है।

भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से हम सब अनुरोध करते हैं शताब्दी के साल्ट से सॉफ्टवेयर तक औद्योगिक विकास के महानायक रतन टाटा जी भारत रत्न से नवाजा जाए ।
पप्पू चौपाल के चेयरमैन सुशील जैन , मीडिया जगत से चिंतक एवं विचारक राकेश जाखेटिया , उद्योगपति मनीष जैन , विदेश से आए कमल गुप्ता , वैदिक एस्ट्रोलॉजर अशोक परवाल , हरफन मौला पवन गुप्ता , गौरव वर्मा , तारा यादव , शाखा से जुड़े हुए वरुण शर्मा , चौधरी नवल किशोर , गीत संगीत की दुनिया से जुड़े हुए प्रेम गोगिया , उत्तम कुमार आदि अनेको पार्क प्रेमियों ने अपनी भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here