भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती
नोएडा। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ही थे जिन्होंने राष्ट्रीय पटल पर किसानों की समस्या को रखा था। वह चौधरी चरण सिंह थे जिन्होंने उत्तर प्रदेश में जमीदारी उन्मूलन कानून लाकर दबे कुचले और भूमिहीनों को भी जमीन दिलवाई। यह बात भारतीय सोशलिस्ट मंच के उत्तर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना ने सेक्टर 11 स्थित प्रदेश कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाते हुए कही। इस अवसर पर चरण सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देवेंद्र अवाना ने कहा कि देश के अधिकतर समाजवादी चरण सिंह जी की ही राजनीतिक पाठशाला से निकले हैं। किसानों के बेटों को सम्मान दिलाने में चरण सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज किसानों के उत्थान के लिए चरण सिंह की नीतियों को गांव गांव पहुंचाने की जरूरत है। देवेंद्र अवाना ने कहा कि चरण सिंह ने कहा था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत खलिहान से होकर जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मो यामीन, सन्नी गुर्जर, सोहन, रमेश, आसिफ़,गौरव मुखिया, सुंदर, मनोज आदि मौजूद रहे।