शिवानी मांगवानी
यूरोप एक ऐसी जगह है, जहां घूमने जाना हर किसी का सपना होता है और हो भी क्यों न वो जगह है ही इतनी खूबसूरत की हर कोई वहा जाना चाहता है लेकिन यहां जानें का सपना हर किसी का पूरा नही होता क्योकि यूरोपीय देशों के महंगे होने की वजह से बहुत से लोग वहां नहीं जा पाते हैं. लेकिन यूरोप में कुछ देश ऐसे भी हैं, जो काफी सस्ते हैं और वहां पर कम पैसों में घूमने कोई भी जा सकता है। तो आइए आपको बताते हैं।
रोमानिया
सबसे पहली यूरोप की सस्ती और अच्छी जगह है, रोमानिया जो मध्य, पूर्वी और दक्षिण पूर्वी यूरोप के बीचों-बीच स्थित है. खूबसूरत नजारों, सुंदर वादियों से लेकर मध्यकालीन गांवों तक, रोमानिया एक ऐसी जगह है जो पर्यटक यहां एक बार चला जाए उसका बार-बार यहां जानें का मन करें। वही अगर आप जाते है तो आपको यहां यूरोप की सांस्कृतिक विरासत के बारे में भी जानने को मिलेगा।खास बात ये कि अगर आप यहां जाते है तो आपका यहां रहना-खाना काफी सस्ता है वही यहां जाने के लिए आप अगर फ्लाइट टिकट की एडवांस बुकिंग करते हैं तो आपको 50 हजार रुपये में टिकट मिल जाएगी।
स्लोवाकिया
यूरोप देश की दूसरी सबसे सस्ती जगह की अगर बात करें तो वो है स्लोवाकिया जहां भारतीय लोग 1 लाख रुपये में ट्रैवल कर सकते हैं.साथ ही यहां आपको पुराने समय के कई महल, सुंदर पहाड़ और कई खूबसूरत लैंडस्केप भी देखन को मिल जाएंगे.वही यहां खाना और ट्रांसपोर्टेशन भी काफी सस्ता है साथ ही रहने के लिए यहां सिर्फ आपको 3000 से 4500 रुपये के बीच ही खर्च करना होगा।
हंगरी
हंगरी..हंगरी भी एक ऐसी जगह है जिसको वास्तुकला का खजाना कहा जाता है. ये ऐसी जगह है जहां जाना बहुत से लोगों का सपना होता है. लेकिन अब यहां जाना आपके लिए सपना नही होगा क्योकि अगर आप इस देश में घूमना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से पीछे हट रहे हो तो ऐसा बिल्कुल न करें क्योकि यहां पर भी रहने-खाने के लिए आपको अपनी जेब से केवल 3 से 4000 रुपये खर्च करने होंगे।
बुल्गारिया
बुल्गारिया जिसका नाम तो आपने बहुत सुना है लेकिन बजट ज्यादा होने की वजह से जा नही पाए तो आपको बतादें की अगर आप सोच रहे है कि ये जाना बहुत मंहगा है। तो इस गलतफहमी में बिल्कुल न रहें क्योंकि यहां कई सस्ती जगह मौजूद हैं। जहां आपका रहना-खाना बजट में हो सकता है। बतादें कि यह देश अपने प्राचीन समुद्र तटों और धूप वाली पर्वत चोटियों के लिए जाना जाता है।
क्रोशिया
यूरोप का एक और ऐसा देश जिसको मैजिकल लैंड के नाम से भी जाना जाता है. जहां पर बहुत सारे बीच हैं जंहा आप कई तरह की एंडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं. मैं बात कर रही हूं क्रोशिया की जहां आप अपना रहना-खाना सिर्फ 2 से 2500 में कर सकते है।