आज लालटेन युग नहीं मजबूत भारत की जरूरत है : राजनाथ

रामनरेश

छपरा । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के दौर में प्रधानमंत्री रहे जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में लालटेन युग नहीं आना चाहिए।छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आप लोगों ने बहुत गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया है। आप लोग राजीव प्रताप रुडी का समर्थन कीजिए।

वह संसद में सारण की आवाज बुलंद करते हैं। इस चुनाव में रुडी को आपका आशीर्वाद मिलेगा मैं उम्मीद करता हूं।’चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब पड़ोसी देश भी समझ चुके हैं कि भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है। आज हमारी इतनी ताकत है कि जरूरत पड़ी तो भारत अपनी सीमा के उस पार भी मार सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में भी आप सभी का समर्थन प्राप्त होगा और सारे विपक्षी दलों को हमारे पायलट हवा में उड़ा देंगे।

राजनाथ ने यहां पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार वाले नारे को दोहराया। उन्‍होंने कहा, ‘देश में माहौल बीजेपी के पक्ष में है। एनडीए 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगा।’ राजनाथ सिंह ने जनसभा में कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर जब पीएम मोदी बोलते हैं तो दुनिया कान खोलकर सुनती है। विदेशों में भारत का डंका बज रहा है। अर्थव्यवस्था बेहतर हुई है। 5वें स्थान पर है, साल 2027 का भारत धन दौलत के मामले में टॉप 3 देशों में आ सकता है।

भारत में कहीं भी आतंकवाद नहीं। भारत दुनिया में ताकतवर देश बन चुका है। भारत सीमा के उस पार जाकर भी वार करता है ।इसके बाद उन्‍होंने कांग्रेस की सरकार में पीएम रहे नेहरु, इंदिरा, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा, ‘नेहरु, इंदिरा, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह सब ने कहा कि भ्रष्टाचार, गरीबी खत्म कर देंगे लेकिन उनके शासनकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, गरीबी रही। मगर पीएम मोदी के शासनकाल में भ्रष्टाचार नहीं हुआ।

गरीबों के लिये कई योजनाएं शुरु की गईं। उनके जीवन में बदलाव आया है।’ राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली से 100 पैसा चलता है तो सभी 100 का 100 पैसा आपके जेब में पहुंचता है।उन्‍होंने कहा ‘कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि अमेरिका में कोई मर जाता है तो उसकी आधी संपत्ति सरकार ले लेती है। वह कह रहे हैं कि भारत में ऐसा कानून आए मैं आपसे पूछना चाहता हूं। क्या कानून की जरुरत है।

कांग्रेस वाले कुछ भी बयान दे रहे हैं।’ राजनाथ ने लोगों से कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो रहा है.।अपने संबोधन के दौरान बिहार में किसी भी हाल में ‘लालटेन युग’ नहीं आने देने की बात कही। उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की व्यवस्था संविधान के विरुद्ध है कांग्रेस और राजद के लोग जनता के सामने आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।

  • Related Posts

    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा – वीरांगनाओं का…

    Continue reading
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    रांची। विश्व भारती जन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    • By TN15
    • May 24, 2025
    अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों पर बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी!

    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार में ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की फ़िराक में बीजेपी ?

    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने सहारा से संपूर्ण भुगतान के लिए बनाया अपना रोड मैप 

    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    • By TN15
    • May 24, 2025
    वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

    शुभमन गिल भारतीय टीम के नए कप्तान 

    • By TN15
    • May 24, 2025

    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर! 

    • By TN15
    • May 24, 2025
    बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा ऑपरेशन सिंदूर!