जिन्हें खुद नामालूम कि वे हिंदू हैं या नहीं, वे हिंदुओं की परिभाषा बोल रहे- विपक्षियों पर CM योगी का प्रहार

0
177
विपक्षियों पर CM योगी का प्रहार
Spread the love

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और 14 फरवरी को यूपी के साथ गोवा और उत्तराखंड में भी वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश (दूसरे चरण के लिए), गोवा और उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप भी लगाया।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि, “कांग्रेस में तो यह होड़ मची है कि हिंदुओं को कितना अपमानित करो। जिनको खुद ही नहीं मालूम कि वह हिंदू है या नहीं है, वे हिंदू की परिभाषा बोल रहे हैं। आपने दो महापुरुषों की बातों को सुना होगा। स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू है।”
सीएम योगी ने आगे कहा कि, “हिंदू कोई संप्रदायिक शब्द नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान है। हम दुनिया में कहीं भी जाते हैं इसी संबोधन से जाने जाते हैं। भारतवासी दुनिया के अंदर कहीं भी जाता है, हिंदू संबोधन से संबोधित किया जाता था और संबोधित किया जाता है।”
सीएम योगी ने कहा यूपी सबसे सुरक्षित राज्य: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे सुरक्षित राज्य बन गया है। योगी आदित्यनाथ के बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के बयान पर लिखा कि क्या अपराधियों के लिए यूपी सबसे सेफ जगह है , तो वहीं किसी ने क्राइम रिकॉर्ड के पोस्टर को ट्वीट किया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को अपने चेहरे के रूप में घोषित किया हुआ है। जबकि कांग्रेस बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के मैदान में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here