The News15

राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की ये है असल वजह!

Spread the love

जैसा कि आप जानते है लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया है…लेकिन इस बीच सवाल ये खड़ा हो रहा है है कि राहुल नें अपनी चुनावी सीट वायनाड ही क्यों चुनी..वो वायनाड न चुनकर कर्नाटक सीट से भी चुनाव लड़ सकते थे…लेकिन वायनाड ही क्यो हालकि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार इसके बारे में बताया था कि आखिर केरल के वायनाड से ही राहुल गांधी क्यों चुनाव लड़ रहे हैं? लेकिन अनके जवाब से कांग्रेस के अलावा कोई सहमत नजर नहीं आया पर अब इसका असली कारण बता दिया है हालहि में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ ने….तो आइए आपको बताते है इसका असली कारण….

गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बताया कि वो केरल के वायनाड से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यूपी में कोई जीतने वाली सीट नहीं दिख रही है. गौरव वल्लभ ने कहा, ”राहुल गांधी वायनाड से इस कारण चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें दूसरी कोई सेफ सीट नहीं मिल रही है. क्या मुझे ये बताने की जरूरत है कि यहां किस धर्म के लोग ज्यादा रहते हैं.”

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्यों नहीं गए थे राहुल?

गौरव वल्लभ ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्यों नहीं गए. मेरा जैसे आदमी तो निमंत्रण के लिए मरा जा रहा था. मैं रातों-रात बीजेपी में शामिल नहीं हुआ. दरअसल, हाल ही में गौरव वल्लभ ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी दिशाहीन हो गई है. अयोध्या के राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस के रुख पर उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा था, “मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और न ही सुबह-शाम देश के ‘वेल्थ क्रिएटर्स’ को गाली दे सकता हूं. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.”

डी. के. शिवकुमार ने ऐसे दी थी सफाई

वही आपको बतादें कि जब डीके शिवकुमार से पुछा गया था कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे है तो वो बड़ी सफाई से बातों को कवर करके बोलते हुए नजर आए दरअसल डीके शिवकुमार ने किया खुलासा एर्नाकुलम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि “एक दिन मैंने राहुल गांधी से पूछा कि आपने केरल को क्यों चुना, आप कर्नाटक में चुनाव लड़ सकते थे, आप देश के अन्य हिस्सों से चुनाव लड़ सकते थे। उन्होंने कहा कि केरल साहस की भूमि है, केरल सद्भाव की भूमि है, केरल शांति की भूमि है, केरल प्रतिबद्धता की भूमि है, केरल के लोग बहुत वफादार हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे केरल को चुनना चाहिए।”इसके बाद अलाप्पुझा में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा, “पूरा देश और कांग्रेसी खुश हैं, क्योंकि कठिन समय के दौरान, आपने हमारे नेता को चुना जो भाजपा की रातों की नींद हराम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिन्हें आपने वायनाड से बड़ी मार्जिन के साथ चुना है। इसलिए सभी देशवासियों और कांग्रेसियों की ओर से, मैं हमारे नेता राहुल गांधी को चुनने के लिए सभी केरलवासियों और मलयाली लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

वायनाड में राहुल के लिए सरल नहीं होगी राह

वायनाड में इस बार राहुल के मुकाबले में मजबूत प्रत्याशी उतारे गए हैं। एक तरफ सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि राहुल गांधी इस सीट पर जीत हासिल कर पाते हैं या नहीं।

वायनाड में कैसे हैं वोटर?

वायनाड में वोट प्रतिशत की बात करें तो हिंदू और मुस्लिम दोनों ही करीब 40 से 45 प्रतिशत के करीब हैं। इंडिया स्टेट इलेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक, वायनाड में 40 फीसदी मुस्लिम और 40 फीसदी हिंदू हैं। वहीं 20 फीसदी लोग ईसाई हैं। ऐसे में राहुल के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि एनी राजा ईसाई हैं। अगर हिंदू-मुस्लिम वोट भी बंटता है तो राहुल को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।