यह AI Based सॉफ्टवेयर ठीक करेगा सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारी

1
472
facebook
Spread the love

AI Based Software: आज कल सोशल मीडिया का इस्तमाल लग भग सभी लोग कर रहे हैं। ऐसे में जिसका जो मन करता हैं वो पोस्ट करता हैं। कभी कभी कोई यूजर कुछ ऐसा पोस्ट कर देता हैं जो सोसाइटी में गलत सूचना साझा हो जाती हैं। जिससे समाज में नफरत भी फेलजाती हैं।

ऐसा ज्यादातर Facebook,YouTube पर देखने को मिलता हैं। इन्हीं सब चीजों को मध्य नजर रखते हुए और झूठी खबरों को रोकने के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये सॉफ्टवेयर?

AI Based Software 

दुनिया भर में सोशल मीडिया से जो झूठ फैला हैं उसे मापने की तैयारी हो रही हैं। अब इन गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए AI बेस्ड सॉफ्टवेयर तैयार किया गया हैं। जो सभी सोशल मीडिया ऐप्स को ट्रैक कर सकता हैं।

10 Best Artificial Intelligence Software (AI Software Reviews in 2022)
ai based software

इस सॉफ्टवेयर को वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की टीम ने तैयार किया हैं। इसका नाम पाइरा रखा गया हैं। इस AI बेस्ड सॉफ्टवेयर की खास बात यह हैं कि इससे किसी गलत सूचना और जानकारी को एडिट किया जा सकता हैं और उसे सही किया जा सकता हैं। जिससे सब कुछ ठीक हो सकता हैं।

पाइरा 

पाइरा के CEO का मानना हैं कि इसका पहला चरण बेसिक सवालों का सामना करना हैं और यह फैलाई गई गलत सूचनाओं को फिल्टर कर उन्हे एडिट करके ठीक कर सकता हैं। यह सॉफ्टवेयर सभी छोटे सोशल मीडिया Plateforms को ट्रैक कर सकता हैं ।

What OpenAI and GitHub's 'AI pair programmer' means for the software  industry | VentureBeat
technology news

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here