साठ प्रतिशत वोटरों ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में किया कैद
अभिजीत पांडे
पटना । तीसरे चरण में बिहार की पांच सीट पर हुए कुल मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत रहा। कुल 9,848 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की पांच सीटों के मतदाताओं ने मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया ।जहां पर मतदान हुए उसमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
मिली जानकारी के सुपौल में 62.4प्रतिशत,
मधेपुरा में 61 प्रतिशत,
अररिया में 62.8प्रतिशत,
खगड़िया में 58.2 प्रतिशत और
झंझारपुर में 55.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
मतदान के दौरान दो बूथों पर इवीएम से छेड़छाड़ की गई है। इसको लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अररिया जिला के पलासी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पचैली में चुनावी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान महेंद्र साह की हर्ट अटैक से मौत हो गई। पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया। इसी प्रकार सुपौल जिला के निर्मली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 158 के पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार की हृदयगति रुक जाने के कारण मौत हो गई। उनका भी पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों कर्मियों को अनुग्रह अनुदान के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।
वीआइपी वोटर ने भी किया मतदान
राज्य में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पांच क्षेत्रों में चुनाव के दौरान कई वीआइपी मतदाताओं ने भी मतदान किया और लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुये। इसमें मंत्री बिजेंद्र प्रसाद, राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा, लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सहित अन्य कई मंत्री व पूर्व मंत्री शामिल हैं।
इस लोकसभा चुनाव के दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सुपौल में गौरव गढ़ की बूथ संख्या 138 पर वोट किया। वहीं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने अपने गांव अररिया संग्राम (झंझारपुर) के राजकीय मध्य विद्यालय में स्थित बूथ पर मतदान किया। वे अपनी मां के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे। इस चुनाव में लोजपा (रा) चिराग पासवान ने खगड़िया में बेलाही बूथ पर जाकर अपना मतदान किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी सुपौल में मतदान किया,।