The News15

पटना समेत राज्य के कई जिलों में 4 से होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

Spread the love

दीपक कुमार तिवारी

पटना। बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इतने दिनों से सूरज के प्रकोप से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 3 और 4 तारिख को बक्सर, अरवल, कैमूर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और गया में हीट वेव का अलर्ट है, वहीं शेष जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। वहीं 4 मई से बारिश की भी संभावना जताई गई है।

पिछले कई हफ्तों से बिहार में हीट वेव और हॉट डे का डबल अलर्ट जारी था। जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था, लेकिन अब जल्द ही लोगों को मौसम के इस दोहरी मार से राहत मिलने वाली है। आज से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। तापमान गिरने से गर्मी और लू घटेगी, वहीं 04 मई से पूरे बिहार में बारिश की संभावना भी है।

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो फिलहाल बिहार में पछुआ हवा चल रही है, लेकिन धीरे-धीरे हवा का रुख बदल रहा है। 5 मई से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। पटना मौसम केंद्र के मुताबिक 4 मई को कोसी और सीमांचल में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 5 मई को सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश के आसार हैं।

बीते 24 घंटे में बिहार में शेखपुरा जिले का सर्वाधिक तापमान 41।9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 2 मई को जमुई, भागलपुर और बांका जिले में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सीतामढ़ी, जहानाबाद, नालंदा, औरंगाबाद, गया, नवादा और मधुबनी में येलो अलर्ट है। लोगों को विभाग की तरफ से गर्मी से बचाव करने की सलाह दी गई है।