अभिजीत पाण्डेय
पटना। केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि ख्याली पुलाव पकाने में कोई हर्ज नहीं है। जनता ने जिस विश्वास से हम लोगों को बहुमत दिया है, हम लोग अपना काम करेंगे।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए, लेकिन आप समझ लीजिए ना केंद्र की, ना ही राज्य की सरकार में कहीं कोई दिक्कत है। एनडीए मजबूत गठबंधन है, इसमें कहीं कोई समस्या नहीं है। केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
बिहार में गिर रहे पुल को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि हमलोग आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जांच हो रही है। मुख्यमंत्री खुद जांच करवा रहे हैं। जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी। गुणवत्ता के साथ जिस किसी ने समझौता किया होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने कहा आज एनडीए की सरकार आयी है और आते ही पुल का निर्माण हो गया ऐसी बात तो नहीं है। जांच के बाद निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।