चरण सिंह
घर का भेदी लंका ढाए की कहावत हर घर, हर गांव, हर प्रदेश और हर देश पर लागू होती है। क्या पहलगाम आतंकी सीधे पाकिस्तान से हो गया ? क्या पहलगाम में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी आतंकियों को ऐसे ही मिल गई थी ? निश्चित रूप से जासूसी हुई होगी। इसमें दो राय नहीं कि एयर स्ट्राइक कर 100 आतंकियों को मार गिरा कर हमारी सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भी ले लिया है। साथ ही यह भी समझने की जरूरत है कि अपने देश में जो गद्दार हैं, उनसे निपटना बहुत जरूरी है।
जानकारी यह मिल रही है कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने हमारे देश में जासूसी का जाल बिछा रखा है। पहलगाम हमले के बाद अब जब ख़ुफ़िया एजेंसियों ने जासूसों को पकड़ने का अभियान चलाया तो पता चला कि हर धर्म से आईएसआई के लिए काम कर रहे जासूस हमारे देश में हैं। जानकारी मिल रही है कि ये जासूस देश की गोपनीय जानकारी आईएसआई को दे रहे हैं।
फलक शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के जासूसों को 3 मई को अमृतसर में गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को अमृतसर के सेना छावनी और एयरबेस की संवेदनशील जानकारी, तस्वीरें और अन्य गोपनीय सूचनाएं भेज रहे थे। पठान खान नाम का जासूस 2 मई को राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह ISI के लिए काम करता था और भारत की संवेदनशील जानकारी, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेजता था। उसने 2013 में पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग भी ली थी।
जम्मू-कश्मीर पहलगाम हमले की जांच में 15 स्थानीय कश्मीरी ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) की पहचान मुख्य संदिग्धों के रूप में की गई। इनमें से तीन प्रमुख संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। इन पर पाकिस्तानी आतंकियों को संसाधन और लॉजिस्टिक सपोर्ट प्रदान करने का आरोप है। मोहम्मद नौशाद को 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया, उसने सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को बधाई दी थी।
ऐसा नहीं है कि किसी विशेष राज्य की ही यह स्थिति हो। सात राज्यों असम, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय से कुल 28 लोग गिरफ्तार किए गए, जिनमें एक पत्रकार, वकील, दो रिटायर्ड शिक्षक और 23 छात्र शामिल हैं। राजस्थान से 28 अप्रैल और 3 मई को आर्मी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने और फोटोग्राफी करने के आरोप में कुल 6 युवक गिरफ्तार किए गए हैं।