पूसा के दक्षिणी हरपुर में माले का 56वाँ स्थापना दिवस और काॅमरेड लेनिन की 155वीं जयंती मनाई गई
पूसा। भाकपा-माले का 56वाँ स्थापना दिवस एवं काॅमरेड लेनिन की 155वीं जयंती पूसा प्रखंड के दक्षिणी हरपुर में हर्षोल्लास एवं क्रांतिकारी जोश के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव भाग्यनारायण राय ने की, जबकि संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। इसके उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
प्रखंड सचिव अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भाकपा-माले ने बीते 55 वर्षों में अपने क्रांतिकारी संकल्प को और भी मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि आज देश में रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं, सांप्रदायिक हमले बढ़ते जा रहे हैं और काॅरपोरेट लूट व जनकल्याण की योजनाओं पर हमले तेज हो गए हैं। ऐसी परिस्थिति में जनता की क्रांतिकारी पार्टी के रूप में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
इस अवसर पर जिला कमेटी सदस्य महेश सिंह, रौशन कुमार, प्रखंड कमेटी सदस्य दिनेश राय, रविंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, उषा साहनी, राजाराम सिंह, डॉ. मुकेश कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र राय, बबीता देवी, गुड़िया देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, बेबी कुमारी, पल्लवी कुमारी, ममता देवी, जगदेव राय, रामविलास राय सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।