हादसे को न्योता दे रहा सड़क पर बना गड्ढा, जिम्मेदारों को नहीं है कोई सरोकार

0
3

मोहम्मद हिफजान

नजीबाबाद। नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले कृष्णा टाकिज चौराहे पर एक गहरा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा हैं। इस व्यस्ततम मार्ग में दिन-रात आवागमन का दबाव बना रहता है। भीड़भाड़ के कारण यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि यह गहरा गड्ढा बिल्कुल चौराहे पर है।
उक्त चौराहे से नगर के प्रशासनिक अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों का आवागमन बना रहता है। उसके बावजूद उक्त सड़क पर बना गड्ढा भरा नहीं गया। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में भी आवाज उठाई गई थी। परंतु शासन प्रशासन की कान पर जू नहीं रेंगी, अब तक शासन प्रशासन द्वारा उक्त गड्ढे को भरवाने के लिए कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि गड्ढे से कई लोग चोटिल हो चुके हैं। व्यापारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क पर बने गहरे गड्ढे को भरवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही गड्ढे को नहीं भरा गया तो गड्ढे का आकार बढ़ता जा रहा है और वह गड्ढा किसी बड़े हादसे को भी दावत दे सकता है। इस अवसर पर अभिनव अग्रवाल, आशु, राशिद, सुरेश वशिष्ठ, सुहेल, नदीम, अनिल कुमार, शारिक, शाहिद, सलीम, सरताज, वजाद, तशरीफ़ आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here