दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क  ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रवृत्ति के साथ करा रही है संस्था : फैजान

0
179
Spread the love

द न्यूज 15 
रामपुर।  राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन संस्था के प्रदेश सचिव मोहम्मद फैजान ने कहा प्रदेश भर के दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं के लिए नि:शुल्क ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रवृत्ति के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन संस्था की ओर से कराई जा रही है। प्रदेश भर में अभियान जारी है उनकी यह कोशिश रहेगी कि ऐसे दिव्यांग छात्र-छात्रा जो अपने जीवन काल में कुछ करना चाहते हैं। वह संस्था की तरफ से उनका पूरा सहयोग करेंगे मोहम्मद फैजान ने कहा कि इस मुहिम को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन संस्था के रामपुर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं और रामपुर जिले भर में ऐसे कई परिवार है जो उनके संपर्क में हैं जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए, इसके लिए अखिलेश कुमार अपनी टीम सहित कड़ी मेहनत कर रहे हैं मोहम्मद फैजान ने जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित अपनी पूरी टीम की जमकर प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि समाज के हर पीड़ित असहाय और निर्धन लोगों तक पहुंचने के लिए पूरी टीम एक साथ निस्वार्थ भरपूर योगदान दे रही है, आपको बताते चलें अगर हमारे देश में सभी लोग इस तरह से देश सेवा करें तो देश बहुत आगे निकल जाएगा और देश को ऐसे ही ईमानदार, कमृठ और जुझारू युवाओं की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here