Site icon

योगी के शपथ लेते ही वायरल होने लगा पुराना वीडियो, लाइव शो में कहा था – मैं आऊंगा ना

द न्यूज 15 
लखनऊ।  योगी के शपथ लेने के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाइव शो में एंकर योगी आदित्यनाथ से सवाल करती हैं कि 35 साल से उत्तर प्रदेश में कोई भी मुख्यमंत्री दोबारा चुनकर नहीं आया है। इस पर वह कह रहे हैं कि मैं आऊंगा ना। जब एंकर ने उनसे पूछा कि क्या आप रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? योगी आदित्यनाथ में कहा था कि हम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही आए हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया : बाला नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि हमेशा ही सही पॉइंट पर रहते हैं। सुकेश कोठारी ने कमेंट करते हुए कहा है कि मुझे ऐसा सुनाई दे रहा है कि 2029 में योगी आदित्यनाथ कहेंगे कि मैं योगी आदित्यनाथ ईश्वर की शपथ लेता हूं कि भारतीय प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का पूरी तरह पालन करूंगा। आयुष चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा कि मैं भी इस तरह का कॉन्फिडेंस अपने जीवन में पाना चाहता हूं।
शुभम नाम के एक टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया गया कि इतना कॉन्फिडेंस कैसे था योगी आदित्यनाथ को? मुझे लगता है कि इनको अपने ऊपर इतना विश्वास नहीं रहा होगा, जितना अपने बुलडोजर पर था। राधा नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ योगी आदित्यनाथ जी तो भविष्यवक्ता बन गए हैं, प्लीज मेरे जीवन के बारे में बता दीजिए।’ सूरज त्रिपाठी ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि अखिलेश यादव के अंदर इस तरह का कॉन्फिडेंस नहीं दिखाई दे रहा था।

Exit mobile version