कुल्हाड़ी से काट कर युवती की हत्या की गुत्थी सुलझी, प्रेमी गिरफ्तार

0
33
Spread the love

 संवाददाता। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित गुरमिया गांव में नानी के घर रह रही एक युवती की घर के दरवाजे पर कुल्हाड़ी से काटकर की गई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। इस हत्याकांड का मोतिहारी पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल मृतका के प्रेमी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तार प्रेमी ने हत्या में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर लिया है। मृतका की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई है। पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 14 अगस्त को सूचना मिली कि एक युवती का उसी के घर में कुल्हाड़ी से काट कर उसकी हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी के बाद हत्या के बाद मामले की जांच की गई। इस दौरान मृतका के नानी और छोटी बहन ने उसके प्रेमी चुनचुन राम पर हत्या करने का आरोप लगाया था। वहीं जब घटना का जांच शुरू किया तो चुनचुन घर पर ही था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो उसने इनकार करते हुए कहां कि उसने हत्या नहीं किया है।जब पूजा के नानी के मोबाइल का जांच की गई तो पता चला की उसे एक अज्ञात नंबर से दो मैसेज आया था आज तुम्हारा फोटो वीडियो फेसबुक पर वायरल कर देंगे। उस नम्बर की तहकीकात शुरू की तो वह नम्बर चुनचुन के दोस्त शंकर का निकला। मामले में जब शंकर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मैसेज चुनचुन ने किया था।पूछताछ के दौरान ही आरोपी चुनचुन के पैर में परे चप्पल के सोल को जब पुलिस ने देखा तो पूजा के घर में लगे पोछा उसकी सोल में लगा था। जब उसका फोटो से इसका मिलान किया गया तो दोनों एक जैसा था। फिर खुद को फंसता देख उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया।
चुनचुन ने बताया कि हम दोनों पिछले डेढ़ साल से आपस में बातचीत करते थे। इसी बीच हम दोनों ने एक साल पहले शादी कर ली, फिर भी हम लोग बात कर रहे थे। जिसकी जानकारी दिन पहले मेरी पत्नी को लग गई, फिर मेरी पत्नी और पूजा के बीच झगड़ा हो गया था। फिर उसने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया।जिसके बाद मैने उससे काफी बात करने का प्रयास किया, लेकिन वह बात करने को तैयार नहीं थी। जिस पर मैंने गुस्से में आकर अपने दोस्त के नंबर से घटना के दिन उसे मैसेज किया था। जिसके बाद उसने मेरा नम्बर ब्लैक लिस्ट से हटा दिया, फिर हम दोनों घटना से पहले चार बार बात किया। फिर उसने कहा मैं पुलिस के पास जा रहा हूं।इस बात से हम डर गए, फिर उसे मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद वह जैसे ही अपनी नानी घर से पास में एक शादी में गई, मै उसके घर में घुस गया। फिर उसके फोन ढूंढ़ने लगा, ताकि वह मैसेज डिलीट कर दें। लेकिन उसके मोबाइल को उसकी नानी लेकर चली गई थी।फिर वह अचानक घर पहुंच गई और चिल्लाने लगी, तो मै और डर गया। मैने पहले उसका मुंह दबा दिया, इस बीच उसने लात में मेरे प्राइवेट पार्ट पर मार दिया, जिससे मुझे गुस्सा आ गया। फिर मैने पास में कुल्हाड़ी उस पर चला दिया, जो उसके गर्दन पर लगी और उसकी वहीं मौत हो गई।फिर मैं पीछे के रास्ते से भाग कर घर आ गया, इसी दौरान बारिश की वजह से मेरे चप्पल का निशान बन गया। हम पर कोई शक न करें इसलिए मैं घर पर ही था, मुझे पूरा विश्वास था कि पुलिस हम तक नहीं पहुंच सकती है। निशानदेही पर हत्या के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद हुआ। पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि पूजा के नानी और बहन ने चुनचुन पर ही आरोप लगा रही थी। लेकिन कोई सुबूत नहीं मिल रहा था, मृतका के परिजन के आरोप पर चुनचुन को उठा लाया था। लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिल रहा था, अगर चप्पल के दाग का फोटो नहीं लिया होता, और वह वही चप्पल पहन कर नहीं पकड़ता होता तो उसे पकड़ना मुश्किल हो जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here