भुगतान न मिलने की वजह से सहारा इंडिया के खिलाफ पूरे देश देश में लोग सड़कों पर उतर गये हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, हरियाणा, पंजाब और बिहार में निवेशकों और एजेंटों ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है। वैसे तो पूरे देश में लोग भुगतान को लेकर सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ सड़कों पर हैं पर बिहार में तो आर-पार लड़ाई चल रही है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में निवेशकों और एजेंटों के आंदोलन में किन्नर भी शामिल हो गये हैं। इन किन्नरों ने भी सहारा इंडिया में निवेश कर रखा है। सहारा इंडिया की मुजफ्फरपुर शाखा में एजेंटों और निवेशकों के साथ मिलकर किन्नरों ने मैनेजर को सड़क पर खींच लिया और वहां पर ही भुगतान की मांग की। किन्नर निवेशकों का कहना था कि उन लोगों ने नाच गाकर जो भी पैसा इकट्ठा किया था वह सब सहारा इंडिया में जमा कर दिया पर अब जब उन्हें पैसे की जरूरत है तो सहारा का मैनेजर उन्हें पैसा नहीं दे रहा है। जब वे पैसा मांगने जाते हैं तो उनका कल आना परसो आना कहकर टरका दिया जाता है। कोई निवेशक अपना 10 हजार रुपये बता रहा था तो कोई 20 हजार और कोई 50000 हजार।