‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ‘बाहुबली-2’ और ‘दंगल’ को दी टक्कर, एक ही दिन में कमा लिए इतने करोड़ रुपये

0
199
Spread the love

द न्यूज 15
नई दिल्ली।  विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 100 करोड़ क्लब में एंटर कर चुकी है और हाल ही में इस फिल्म ने अपना सबसे ज्यादा हाई वन डे कलेक्शन भी किया। फिल्म ने एक ही दिन में 19 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई करके दमखम दिखाया। रिलीज के हफ्ते भर बाद अब ये फिल्म 8वें दिन के कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 के बराबर खड़ी हुई है। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर गया है और सच्ची घटनाओं और गहरी रिसर्च पर आधारित ये फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय की कहानी सुनाती है।

अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन : फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं। तरण आदर्श ने लिखा, ‘द कश्मीर फाइल्स ने इतिहास बना दिया है। फिल्म का 8वें दिन का कलेक्शन 19 करोड़ 15 लाख रुपये रहा है। बाहुबली 2 का 8वें दिन का कलेक्शन 19 करोड़ 75 लाख रुपये रहा था और TKF ने दंगल को भी 8वें दिन के कलेक्शन के मामले में मात दे डाली है।’
बाहुबली-2 और दंगल को दे रही टक्कर : बता दें कि दंगल का 8वें दिन का बिजनेस 18 करोड़ 59 लाख रुपये रहा था। ये दोनों ही फिल्में आइकॉनिक हिट रही हैं। द कश्मीर फाइल्स इस वक्त देश की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ खड़ी हुई है। दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो शुक्रवार को फिल्म ने 19 करोड़ 15 लाख रुपये कमाए और अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 116 करोड़ 45 लाख रुपये हो गया है।

आसानी से कमा लेगी 150 करोड़ रुपये : तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि ये फिल्म बहुत आसानी से 150 करोड़ का आंकड़ा दूसरे हफ्ते में पार कर जाएगी। दूसरे वीकेंड में भी कमाल की एडवांस बुकिंग देखने को मिली हैं। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में डब किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचा जा सके। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here