शादी की खुशियां मातम में बदली

0
8
Spread the love

-कुएं में डूबने से युवती की मौत
-पैर फिसलने से हुआ हादसा

समस्तीपुर: जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में गुरुवार की सुबह कुएं में डूबकर एक युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर गांव के अवधेश पोद्दार की पुत्री गुड़िया कुमारी (18) के रूप में हुई है। युवती अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने आई थी। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, शादी समारोह में गीतों की जगह चीख-पुकार गूंज उठी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के मामा रंजीत पोद्दार ने बताया कि उसके भाई चंदन की आज शादी होनी थी। शादी समारोह को लेकर रात में मटकोर का कार्यक्रम था। जिसमें पूरे परिवार के साथ उसकी भतीजी आई हुई थी। सुबह में परिवार के लोग कुआं पूजन (पनकट्टी) के लिए कुएं पर गए हुए थे।कुएं के पास गैलरी रखी हुई थी। अनुष्ठान के दौरान गुड़िया का पैर गिट्टी पर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुटे और काफी मशक्कत के बाद गुड़िया को कुएं से बाहर निकाला। कुएं में करीब 20 फीट पानी भरा हुआ था। कुएं से निकालने के बाद उसे सरायरंजन स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।बताया गया है कि मृतक गुड़िया के मामा चंदन कुमार की आज यानी 6 मार्च को शादी होनी थी, जिसके लिए वह अपने परिजनों के साथ मायके आई हुई थी। इस घटना के बाद जहां कुछ देर पहले तक परिजनों में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। चारों तरफ शादी के गीत बज रहे थे, वहीं इस घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई।एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने मायके आई युवती की कुएं में डूबकर मौत हो गई है। सरायरंजन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here