पति ने अपनी मामी संग भाग कर रचा ली दूसरी शादी

0
17
Spread the love

 अब ससुर कहता है मेरे साथ रहो नही तो कर देंगे घर से बाहर

 मुजफ्फरपुर। दुनिया में पति पत्नी के रिश्ते को सबसे पवित्र स्थान दिया गया है लेकिन तब क्या हो जब एक पत्नी अपने मामी के संग भाग कर की शादी कर ले और खुशी खुशी अपना जीवन जी रहा हो और पत्नी घुट घिट कर जी रही हो.पीड़ित महिला मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के जजूआर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की रहने वाली है जिसकी शादी 2004 में औराई थाना क्षेत्र के गंगोली गांव के रहने वाले पप्पू ठाकुर के साथ हुई थी और शादी के 7 साल बाद जब पीड़ित महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया तो पति ने अपने पत्नी और दोनों बेटियों को छोड़ अपनी मामी से ही भाग कर रचा ली शादी अब न्याय के लिए पत्नी खा रही दर दर की ठोकर ।
आपको बता दें कि मामले को लेकर पीड़ित महिला किरण देवी ने बताया कि उनका पति पप्पू ठाकुर शादी के पूर्व से ही पुणे में रह कर फर्नीचर का काम करता है वही इनकी शादी पप्पू ठाकुर के साथ 2004 में हुई जिसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था इसी बीच 2010 में दोनों को पहली पुत्री की प्राप्ति हुई फिर 2011 में भी दोनों को पुत्री को प्राप्ति हुई जिसके कारण पति पप्पू ठाकुर नाखुश था और दो बेटी होने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी इन्हें खुद नहीं था पता ।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने 2011 में दूसरी पुत्री को जन्म दिया तभी से उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा और पुणे से लेकर सुसराल में बिठा दिया जिसके बाद ना तो खर्च देता था और ना घर आता है और इसी बीच पता चला कि वह समस्तीपुर के पटोरी गांव के रहने वाली अपनी मामी गुड़िया देवी को लेकर फरार हो गया और अपनी मामी से शादी कर लिया है .किरण देवी ने बताया कि जब उसको पता चला कि उसका पति अपनी ही मामी के साथ भाग कर शादी रचा ली है तब से लेकर आज तक वह थाना से लेकर कोर्ट तक न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है वही 11 वर्षों के बाद भी महिला को कहीं से अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।
पीड़िता ने बताया कि पति के द्वारा छोड़ दिए जाने के कारण अब वह अपने दोनों बेटियों के संग अपने ससुराल में ही रह कर किसी तरह अपना जीवन यापन करती है लेकिन अब उसका ससुराल में रहना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि अब पीड़िता का ससुर पीड़िता को अपने साथ रहने के लिए दवाब देता है और कहता है कि अगर मेरे साथ नहीं रहोगी तो अपने घर में नहीं रहने देंगे। अब पीड़ित महिला का कहना है कि मैं करू तो क्या करु जाऊ तो कहा जाऊ अब अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मेरे पास एक ही विकल्प है अपने दोनों बेटियों के साथ अब अपनी जिंदगी को ही खत्म कर दूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here