हेड कॉन्स्टेबल के सीने पर 2 बार चाकू से किया वार, हालत गंभीर
Priyanka Roy
Spread the love
छावला – दिल्ली के छावला इलाके से एक और पुलिस पर चाकू से वार करने का मामला सामने आया है। इससे पहले उत्तम नगर में एक एएसआई अधिकारी की चाकूऔं से गोतकर हत्या का मामला सामने आया था। दरसअल छावला इलाके में ड्यूटी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल पर बदमाश ने चाकू से हमला कर फरार हो गया। फिलहाल हेड कॉन्स्टेबल की बालत नाज़ुक बताई जा रही है और फिलहाल वह आईसीयू मे भर्ती है। बताया जा रहा है जब पुलिस देर रात आरोपी बदमाश को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश को गोली मारनी पड़ी। वही सूत्रों से मिलीं जानकारी के मुताबिक कुतुबमिनार इलाके में ऑटो के किराये को लेकर दो पक्षो में विवाद हो रहा था, जिसके बाद ऑटो वाले से झगड़ा कर रहे हैड कॉस्टेबल रिंकू ने पकड़ लिया, जिसके बाद बदमाशो ने हेड कॉन्स्टेबल को सीने पर 2 बार चाकू से वार किया और फरार हो गया।
इसके बाद रिंकू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश सन्नी कुतुब विहार इलाके के एक घर में छुपा हुआ है। जहां पुलिस आरोपी को पकड़ने गई लेकिन खूनी बदमाशों ने पुलिस पर ही 3 राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद घायल अवस्था में आरोपी को भी एडमिड कराया गया। इसके अलावा उनके ठिकाने वाली जगह से 3 अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके आलावा आरोपी के ठिकाने से देसी कट्टा,जिंदा कारतूस और और कई हथियार भी बरामद किये है। लेकिन इन ्बके बीच ये सवाल फिर खड़ा हो गया है इन लोगों के बुलंद हौसले के पीछे कौन है,जो इन्हें किसी का खौफ नहीं रह गया।
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.